कोईलवर.
गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर बांध के समीप पुलिस ने शराब बनाने के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए शराब निर्माण के प्रक्रियाधीन तकरीबन 1000 लीटर पाश को नष्ट कर दिया. गीधा थाना द्वारा यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आलोक में की गयी है. थानाध्यक्ष उमूस सलमा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के कायमनगर बांध के समीप महुआ शराब निर्माण के लिए भारी मात्रा में महुआ पाश का इस्तेमाल चोरी छिपे किया जा रहा है. सूचना मिलते ही हरकत में आयी गीधा पुलिस ने कायमनगर बांध के पास छापेमारी की, जहां महुआ शराब बनाने के लिए दर्जनों बड़े ड्रम में महुआ पाश को जमीन में गाड़कर रखा गया था.जिसके बाद पुलिस ने सभी ड्रम को नष्ट करते हुए तकरीबन 1000 लीटर महुआ पाश नष्ट कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बांध के समीप जमीन में गाड़कर रखा गया महुआ पाश किसका था पता लगाया जा रहा है. मौके से किसी शराब तस्कर की गिरफ्तारी नही हुई है. शराब भट्ठी किसकी थी जल्द ही पता कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है