कोईलवर.
पटना-बक्सर फोरलेन पर गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर पुल पर गुरुवार की शाम हुए सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और पुलिस को सूचना दी. इधर घटना की सूचना मिलते ही गीधा थानाध्यक्ष उमूस सलमा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा ले गयीं. वहीं, दुर्घटना में जख्मी लोगों को स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया. हादसे के बाद सभी जख्मी अपने परिजनों के साथ निजी क्लिनिक में इलाज कराकर घर चले गये. मृतक की पहचान गीधा थाना क्षेत्र के मटियारा निवासी स्व महेंद्र महतो के 46 वर्षीय पुत्र अवध महतो के रूप में की गयी है.टेलर ने ऑटो में मारी ठोकर, ऑटो ट्रैक्टर में जा घुसाइधर घटना के वक्त वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार राहगीर ने बताया कि एक बालू लदा ट्रैक्टर ज्ञानपुर बांध की तरफ से फोरलेन पर चढ़कर रांग साइड से आरा की ओर जा रहा था. सामने से सवारियों से भरा एक ऑटो कायमनगर की ओर आ रहा था, तभी पीछे से आ रहे टेलर ने ऑटो में पीछे से ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही ऑटो ट्रैक्टर के बीच में जा घुसा. ठोकर इतनी जोरदार थी कि उसमें बैठे सवारी सड़क पर जा गिरे. टेलर-ऑटो और ट्रैक्टर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस टक्कर में ऑटो में सवार अवध महतो कुचलकर सड़क पर जा गिरे और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद मची अफरातफरीइधर घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. आसपास के लोग आवाज सुनकर घटनास्थल की ओर दौड़े और दुर्घटनाग्रस्त ऑटो में दबे घायलों को बाहर निकाला. आनन-फानन में इसकी सूचना गीधा थाना, डायल 112 और एंबुलेंस को दी गयी. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायलों का इलाज आसपास के निजी क्लिनिक में करायी. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा ले गयी. इधर लोगों ने बताया कि ऑटो आरा से वीरमपुर जा रही था. ऑटो में आधा दर्जन से अधिक लोग सवार थे जिसमें 3 महिलाएं और अन्य पुरुष और अधेड़ यात्री सवार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है