345 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ कार सवार तस्कर धराया
18 Jan, 2026 8:42 pm
विज्ञापन

गीधा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
विज्ञापन
कोईलवर.
गीधा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार सवार शराब तस्कर को धर दबोचा है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तस्कर के पास से 345 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तस्करी में प्रयुक्त कार और मोबाइल फोन भी जब्त किया है. थानाध्यक्ष टिंकू कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक क्रेटा कार से अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप, गीधा थाना क्षेत्र के पास वाहन जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान संदिग्ध कार को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें रखी 40 पेटी टेट्रा पैक 8 पीएम अंग्रेजी शराब बरामद की गई. बरामद शराब की कुल मात्रा 345 लीटर है. पुलिस ने इस दौरान कार सवार तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मोनू पांडेय सीवान जिले के बसंतपुर थाने के राजपुर गांव के रतन पांडेय का पुत्र है. पकड़े जाने के बाद इस मामले में बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शराब की खेप कहां से लायी गयी थी और इसे कहां पहुंचायी जानी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




