तरारी.
प्रखंड क्षेत्र के कुरमुरी गांव निवासी स्व. रामेश्वर पाठक के पुत्र ददन पाठक सोमवार को सिकरौल गांव के समीप सड़क पर अचानक अनियंत्रित होकर गिर पड़े. गिरने से उनके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आयी. सड़क दुर्घटना की सूचना के बाद भी सिकरहटा थाना पुलिस देर से पहुंची.जबकि घटना के बाद आसपास मौजूद सिकरौल गांव के ग्रामीण तत्काल मदद के लिए पहुंचे और उन्हें उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरो ले गये. स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को नाजुक बताते हुए बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गये और उनकी देखभाल में जुटे हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर अचानक गिरने से वे बेहोश हो गये थे. फिलहाल उनकी स्थिति चिकित्सकों की निगरानी में बतायी जा रही है. इस घटना से गांव में भी चिंता का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

