कोईलवर.
गीधा थाना क्षेत्र के गीधा मुसहर टोली और पचैना मुसहरटोली में पुलिस ने छापेमारी कर पांच सौ लीटर महुआ पास को नष्ट की. कार्रवाई गीधा पुलिस द्वारा की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि महादलित टोले में कई दिनों से शराब के निर्माण और बिक्री की सूचना प्राप्त हो रही थी. इसे लेकर छापेमारी की गयी, जिसमें 500 लीटर से अधिक महुआ पास पकड़ा गया, जिसको नष्ट कर दिया गया. वहीं, दूसरी ओर कांड संख्या 43/25 के आलोक में एनडीपीएस एक्ट के तहत पांच अप्राथमिक अभियुक्त को पकड़ा गया, जिसमें पप्पू सिंह, रिंकू सिंह, सिंटू सिंह, लालबाबू सिंह, भुवन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार सभी अभियुक्त गीधा थाना क्षेत्र के खेसरहिंया गांव निवासी है. मालूम हो कि दर्ज एनडीपीएस एक्ट गीधा थाना क्षेत्र में चार, पांच जगहों पर अफीम की खेती से जुड़ा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

