21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब और तीन बाइकों के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने सभी शराब तस्करों को भेजा जेल

बड़हरा.

स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के चार अलग-अलग जगहों से देसी व विदेशी शराब सहित तीन बाइकों के साथ चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर बड़हरा थाना क्षेत्र के लाला टोला गांव निवासी स्व पारस राय के पुत्र अशोक राय को पड़रिया बांध के समीप से 10 लीटर महुआ शराब के साथ शनिवार को गिरफ्तार किया है.

वहीं छितनी बाग के समीप पक्की सड़क से 90 लीटर देसी शराब व दो बाइकों के साथ कोईलवर थाना क्षेत्र के महादेव चक निवासी अमरनाथ प्रसाद के पुत्र गोलू कुमार को गिरफ्तार किया है. इधर, रविवार सुबह पुलिस ने सबलपुर-बखोरापुर के बीच से 375 एमएल के 24 बोतल अंग्रेजी शराब और एक बाइक के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव निवासी स्व राम बचन सिंह के पुत्र गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया. वहीं फरना गांव से शराब बेचते फरना गांव निवासी स्व मनु तुरहा के पुत्र महेश प्रसाद उर्फ लपु को घर के समीप से पुलिस ने 180 एमएल के 42 पीस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब और 20 लीटर देसी शराब बरामद की है. पुलिस ने शराब व बाइक जब्त कर थाने में रख दी. गिरफ्तार शराब तस्करों पर एफआइआर दर्ज कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel