आरा.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भूसौला गांव में रविवार की दोपहर हुए सड़क हादसे में साइकिल सवार एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार घायल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भूसौला गांव निवासी विनय राय का 10 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार है.इधर, घायल किशोर के परिजन ने बताया कि दोपहर वह साइकिल से गांव से बाजार की तरफ जा रहा था. उसी वह दौरान भुसौला गांव के पास असंतुलित होकर साइकिल से गिर पड़ा. गिरने क्रम में साइकिल के हैंडल में लगा लोहे का ब्रेक उसके पेट में घुस गया, जिससे उसका पेट फट गया और आंत बाहर आ गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

