बेटी की ससुराल विवाद सुलझाने गये पिता-पुत्री की पिटाई

धोबहा थाना क्षेत्र के मैनपुरा गांव में शुक्रवार की शाम हुई घटना
आरा.
धोबहा थाना क्षेत्र के मैनपुरा गांव में शुक्रवार की शाम घरेलू विवाद में बाप-बेटी की पिटाई कर दी गयी, जिससे दोनों जख्मी हो गये. उनका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया.जानकारी के अनुसार घायलों में धोबहा थाना क्षेत्र के मैनपुरा गांव निवासी अभिजीत उपाध्याय की 24 वर्षीया पत्नी रोजी कुमारी एवं बिहिया थाना क्षेत्र के कटेयां गांव निवासी स्व.राम बचन ओझा के 65 वर्षीय पुत्र देवकांत ओझा हैं. दोनों रिश्ते में बाप-बेटी हैं. बताया जाता है कि देवकांत ओझा धोबहा थाना क्षेत्र के मैनपुरा गांव अपनी बेटी रोजी कुमारी के ससुराल घरेलू विवाद में हुए झगड़े को सुलझाने आये थे, जहां विवाद को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद दामाद एवं बेटी के ससुराल वालों द्वारा दोनों पिता-पुत्री की पिटाई कर दी गयी, जिससे दोनों जख्मी हो गये. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




