पीरो.
पीरो थानान्तर्गत नगर के व्यस्त स्थल दुसाधीबधार मोड के पास से सरेआम बाइक चोरी हो गयी. इस संबंध में बाइक मालिक ऋषिकेश निराला ने बताया कि वे अपनी बाइक लेकर जरूरी काम से पीरो आये थे. बाइक पीरो बाजार के दुसाधीबधार मोड स्थित हाजी कॉम्प्लेक्स के पास खड़ी कर थोड़ी देर के लिए कॉम्प्लेक्स के अंदर गये तभी मौका पाकर चोरों ने उनकी बाइक गायब कर दी.वापस आने पर वहां बाइक मौजूद नहीं होने पर आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. इस मामले में बाइक मालिक ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पीरो थाने में आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

