पीरो.
पीरो में सड़क निर्माण कार्य के दौरान ट्रक के धक्के से बिजली का पोल ध्वस्त हो जाने से यहां घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रही. दक्षिण बिहार पावर होल्डिंग कार्पोरेशन लिमिटेड के कर्मियों के अनुसार सड़क निर्माण कार्य में लगे ट्रक के धक्के से पोल के ध्वस्त हो जाने के कारण 33 हजार वोल्ट का धारा प्रवाहित विद्युत तार टूट कर गिर गया.ऐसे में विद्युत आपूर्ति ठप करनी पड़ी. ध्वस्त पोल को फिर से खड़ा करने के लिए तत्काल बिजली कर्मियों को लगाया गया, लेकिन पोल खड़ा करने में घंटों लग गये. ऐसे में विद्युत आपूर्ति ठप रहने से पूरे पीरो शहर में सोमवार को शाम पांच बजे के बाद घंटों अंधेरा छाया रहा. इससे आमलोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

