कोईलवर.
डोरीगंज-कोईलवर फोरलेन पर बबुरा थाना क्षेत्र के समीप पुलिस ने टेंपो से शराब की तस्करी कर रहे तीन शराब तस्करों को शराब सहित धर दबोचा है. इस दौरान टेंपो भी जब्त कर लिया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष बबुरा ने बताया कि सूचना मिली थी कि बबुरा की ओर से एक टेंपो में शराब लेकर कुछ लोग कोईलवर की ओर जा रहे हैं. सूचना की पुष्टि कर फोरलेन पर गश्त बढ़ा दी गयी और टेंपो के आने का इंतजार किया जाने लगा. इसी बीच एक टेंपो बबुरा की ओर से तेज गति से आते दिखा, तो उसे रोका गया. रोककर जब तलाशी ली गयी तो टेंपो के अंदर तहखाना बनाकर उसमें खरी शराब की बोतलें और टेट्रा पैक शराब बोरे में भरकर बरामद हुई. इसके साथ चालक समेत तीन तस्कर भी टेंपो पर सवार थे. शराब पकड़े जाने के बाद तीनों को हिरासत में ले लिया गया. पकड़े गये तस्करों में टेंपो चालक बद्दू कुमार पिता भिखारी महतो निवासी राजापुर थाना बबुरा, धीरज कुमार पिता राम पुकार राय और जीतन कुमार पिता द्वारिका राय दोनों निवासी रायपुर बिंदगावां थाना डोरीगंज सारण है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

