कोईलवर.
अवैध बालू खनन, परिवहन और भंडारण पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने सोमवार की पूरी रात कार्रवाई की. इस दौरान बालू लदे नौ ट्रैक्टरों के ट्रॉली जब्त किये गये. जबकि ट्रैक्टर लेकर बालू तस्कर फरार हो गये. जिनकी पहचान और धर पकड़ के लिए पुलिस प्रयासरत है. इस बाबत एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आठ दिसंबर सोमवार की देर रात से नौ दिसंबर मंगलवार की सुबह तक कोईलवर, चांदी और संदेश थाना क्षेत्रों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व एसडीपीओ-1, एसडीपीओ-2, कोईलवर, चांदी थानाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों, खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने किया. लगातार बढ़ती शिकायतों के बीच प्रशासन की यह कार्रवाई अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी चेतावनी मानी जा रही है. एसडीपीओ सदर–2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी आठ दिसंबर सोमवार की रात 11 बजे शुरू हुई, जो 9 दिसंबर मंगलवार की सुबह 5 बजे तक जारी रही. इस दौरान पुलिस, क्यूआरटी, स्वाट, सैप और खनन विभाग की टीमें सलेमपुर, सारिपुर, बिसुनपुर और जोगता गांवों के आसपास अवैध परिवहन में लगे वाहनों की तलाश में लगातार घूमती रहीं. कई स्थानों पर बालू लदे ट्रैक्टर रात के अंधेरे में खेतों और गांव की गलियों में छिपाये मिले. जब्त सभी के खिलाफ चांदी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने बताया कि जब्त वाहनों के मालिकों और उनसे जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. जिनका नाम सामने आयेगा, उन पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. टीम के अधिकारियों ने कहा कि बालू माफियाओं की गतिविधि पर लगातार नजर रखी जा रही है और किसी भी कीमत पर अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जिला खनन पदाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025–26 में अब तक जिले में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया है. कुल 1354 जगहों पर छापेमारी, 142 प्राथमिकी, 57 लोगों की गिरफ्तारी, तथा 199 वाहनों की जब्ती की गई है. साथ ही अब तक कुल 4 करोड़ 47 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है, जो जिले में चल रहे सख्त अभियान की गंभीरता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि जिले में अवैध खनन रोकने के लिए आगे भी ऐसे अभियान लगातार चलाए जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

