आरा.
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के अबरपुल मुहल्ले में सोमवार की रात मामूली विवाद में भाई-भतीजे ने मिलकर एक रेलवे कर्मी की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी टाउन थाना क्षेत्र के रौजा मुहल्ला वार्ड नंबर-28 निवासी मो. शबरूल्लाह के 42 वर्षीय पुत्र सह रेलवे कर्मचारी मो. सेराजुल महफूज है. वह वर्तमान में कर्नाटक साउथ वेस्टर्न रेलवे हुबली डिविजन अंतर्गत बल्लारी में क्लर्क के पद पर कार्यरत है. इधर, मो. सेराजुल महफूज ने बताया कि अबरपुल पर उनका बक्से की दुकान है, जिसे उनके पिताजी चलाते थे. दोनों भाई साथ रहते थे. उनकी नौकरी हो जाने के बाद उनके बड़े भाई की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने वह दुकान उन्हें चलाने के लिए दे दिया. तीन दिन पूर्व वह अपनी मां की तबीयत खराब की सूचना पाकर बल्लारी से छुट्टी लेकर वापस घर आये थे. सोमवार की रात जब वह अबरपुल स्थित अपने बक्से की दुकान पर घूमने गये, तभी उनके बड़े भाई व भतीजे द्वारा गाली-गलौज किया जाने लगा. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके द्वारा उनकी पिटाई कर दी गयी. वहीं दूसरी तरफ जख्मी मो. सेराजुल महफूज ने अपने बड़े भाई व भतीजे पर लाठी-डंडे एवं लोहे के रॉड से मारकर खुद को जख्मी करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

