आरा.
आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार (आरा) के नेतृत्व में मंगलवार को ऑपरेशन उपलब्ध के तहत आरा रेलवे स्टेशन के पैसेंजर रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट दलालों के विरुद्ध गुप्त निगरानी की जा रही थी, इसी क्रम में एक व्यक्ति को एक तत्काल टिकट के साथ हिरासत में ले लिया गया.टिकट के बारे में पूछने पर उस टिकट में यात्रा करने वाले यात्रियों से वह कोई संबंध स्थापित नहीं कर पाया और स्वीकार किया कि वह टिकट दलाली का काम करता है और यह टिकट भी उसने बनवाने के एवज में यात्री से 1000 रुपये अतिरिक्त लिया है. उसके पास से बरामद टिकट गाड़ी संख्या 19422 का आरा से अहमदाबाद का पाया गया. उस व्यक्ति ने अपना नाम दीपू कुमार और पता उदवंतनगर भोजपुर बताया. बरामद टिकट को जब्त कर उपरोक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही वास्ते रेलवे न्यायालय में पेश किया गया.जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

