आरा.
बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ बिहार पटना के निर्णय के आलोक में भोजपुर जिला राजस्व कर्मचारियों ने सात मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. बुधवार को 26 वें दिन भी वे अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे. मुख्य मांगों में 2800 ग्रेड पे, होम डिस्ट्रिक्ट स्थानांतरण, सेवा संपुष्टि, बर्खास्त कर्मियों को सेवा वापस सहित अन्य मांगों की पूर्ति होने तक आंदोलन चलेगा. धरना को महासंघ गोप गुट भोजपुर के जिला अध्यक्ष रामानंद सिंह, जिला सचिव सुमन ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को बेरोजगार नौवजवानों की चिंता नहीं है. आम जनता का परिमार्जन, जाति, आइपीसी, परिमार्जन के साथ-साथ जमीन के सर्वे के लिए जमीन के पेपर की सुधार के लिए अंचल अधिकारी के कार्यालय में जाते हैं और निराश होकर लौट आते हैं. यही स्थिति पूरे बिहार के अंचलों में है. आम जनता की सुधि लेनेवाला कोई नहीं है. बिहार सरकार कहती है कि सबका साथ सबका विकास, लेकिन आज राजस्व कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल से मजदूर, किसान, नौजवान अपने काम को लेकर दर- दर भटक रहे हैं. बैठक की अध्यक्षता रवि कुमार एवं संचालन राहुल राय ने किया. उपस्थित 14 अंचलों के कर्मचारी भी अपनी-अपनी अंचलों की व्यथा को विस्तृत रूप से रखा. वेतन भी चार से पांच माह का जान बूझकर लंबित रखा गया है. जिला प्रशासन द्वारा सेवा संपुष्टि को भी जान बूझकर रोक लगा कर रखा गया है. यही स्थिति कमोबेश पूरे राज्य के अंचलों में है. आज के कार्यक्रम में रंजीत कुमार जिलाध्यक्ष, संजय कुमार सिंह जिला सचिव, राहुल राय प्रदेश सचिव, संजीव, संजीत, हेमू कुमार तिवारी, मो नौशाद, सोनू कुमार ,तारकेश्वर राम, निखिल, सतीश, कमलेश, निरंजन, दीपक, संतोष, अजित, चंदन, मनीष, राकेश, विष्णु देव, पिंटो काजी, राकेश,विवेक, सूर्यकांत मिश्र, विकास, शशि रंजन, उज्ज्वल, सुमन कुमार, राजेश कुमार, संतोष कुमार, सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है