आरा.
टाउन थाना पुलिस ने गुरुवार की रात अवैध हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी टाउन थाना क्षेत्र के मझौवां गांव से की. पुलिस ने उसके पास एक कट्टा बरामद किया. गिरफ्तार अपराधी टाउन थाना क्षेत्र के मझौवां गांव निवासी धर्मनाथ पासवान उर्फ लपेटू पासवान का पुत्र राजा कुमार उर्फ विशाल कुमार पासवान है. बताया जाता है कि टाउन पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की मझौवां गांव में एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर घूम रहा है. सूचना के सत्यापन उपरांत टाउन थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम का गठित कर मझौवां गांव में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक कट्टा बरामद किया. छापेमारी दल में प्रशिक्षु दारोगा सूरज कुमार, प्रमोद चौधरी एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. इसके पश्चात टाउन थाना में पुलिस ने गिरफ्तार अपराध कमी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है