आरा.
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज आंबेडकर कॉलोनी में बिरजू हत्याकांड मामले में टाउन थाना पुलिस ने एक और नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र से बुधवार की रात की. गिरफ्तार आरोपित टाउन थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा मोती टोला निवासी राम लखन यादव का पुत्र अमित यादव है. बता दें 18 मई की सुबह टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज अंबेडकर कॉलोनी में सुदामा राम के 20 वर्षीय पुत्र बिरजू कुमार की बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोलियों से भुनकर हत्या कर दी गई थी.घटना उस वक्त घटी थी जब वह घर के बाहर बैठा था. उसे काफी करीब से पांच गोली मारी गई थी, जिसके कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. इस संबंध में मृतक के पिता सुदामा राम के द्वारा सुधीर यादव, जिलेन्ध्र यादव, अमित यादव, मनोज यादव, प्रमोद यादव एवं प्रमोद यादव के साला सोनू यादव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी दर्ज के उपरांत पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर 18 मई को ही मनोज यादव एवं प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.इसके अलावे पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है