शादी का कार्ड देने जा रहे दो युवक सात कारतूस के साथ धराये

तरारी थाना पुलिस ने महादेवपुर मोड़ के समीप चेकिंग के दौरान दोनों को पकड़ा
तरारी.
अपने भाई की शादी का कार्ड देने मौसी के घर जा रहे दो युवक पुलिस के वाहन चेकिंग के दौरान सात कारतूस के साथ धरा गये. तरारी थाना पुलिस के दारोगा हर्ष कुमार पुलिस टीम के साथ महादेवपुर मोड़ के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे.इस दौरान बाइक से जा रहे दो युवकों की तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में उनके बैग से शादी के कार्ड के साथ-साथ 315 बोर के सात कारतूस बरामद हुए. यह देख पुलिस के होश उड़ गये. गिरफ्तार दोनों युवक करीब 20 या 21 वर्ष के हैं. गिरफ्तार दोनों युवक इमादपुर थाना क्षेत्र के कोठिया गांव के निवासी बबन सिंह कुशवाहा के पुत्र गोपाल कुमार और सुनील सिंह कुशवाहा के पुत्र रोहित कुमार के बताये गये हैं. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार युवकों ने बताया कि बड़े भाई की शादी के कार्ड वितरण करने मौसी के घर जा रहे थे. सुबह में आनन-फानन में बैग में कार्ड रखकर बाइक से वितरण करने चल दिये. इन दोनों युवकों ने बताया कि इस बैग में कारतूस कहां से आया कौन रख दिया, इस विषय में कोई जानकारी नहीं है. गिरफ्तार दोनों युवक रिश्ते में चाचा भतीजा बताये जा रहे हैं. दोनों की गिरफ्तारी से शादी का माहौल दुख में बदल गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




