भोजपुर के कंटेनर चालक की यूपी में सड़क हादसे में मौत
22 Jan, 2026 6:27 pm
विज्ञापन

इलाज के लिए आरा लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दमउत्तरप्रदेश के फतेहपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में 19 जनवरी की रात हुई थी घटना
विज्ञापन
आरा.
उत्तरप्रदेश के कानपुर जिले के फतेहपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व सड़क हादसे में भोजपुर निवासी कंटेनर चालक की मौत हो गयी. इलाज के लिए आरा लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के चौरसनी गांव निवासी राम लायक सिंह का 36 वर्षीय पुत्र अजय कुमार है, वह पेशे से कंटेनर चालक था. इधर, मृतक के भाई संजय कुमार ने बताया कि वह उत्तरप्रदेश में कंटेनर चलाते थे. बीते 19 जनवरी की रात वह उत्तरप्रदेश के झांसी से सामान अनलोड करने के बाद कंटेनर लेकर वापस कानपुर लौट रहे थे. उसी दौरान कानपुर जिले के फतेहपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में कंटेनर की अज्ञात वाहन से भिड़ंत हो गयी. हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. उन्हें इलाज के लिए कानपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान 21 जनवरी को उनकी हालत काफी गंभीर हो गयी. तब उन्हें एंबुलेंस से आरा भेज दिया गया और फोन के माध्यम से इसकी जानकारी परिजनों को दे दी गयी. इसी बीच रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन शव को वापस गांव ले आये. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में मां धनराजो देवी, पत्नी पिंकी देवी व एक पुत्र सत्यम एवं एक पुत्री चाहत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




