लग्जरी वाहन ने बाइक सवार दंपती को रौंदा, पत्नी की मौत
25 Jan, 2026 6:28 pm
विज्ञापन

इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दममुफस्सिल थाना क्षेत्र के बीजेपी कार्यालय के समय रविवार की सुबह हुई घटना
विज्ञापन
आरा.
आरा-बक्सर फोरलेन पर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बीजेपी कार्यालय के समीप रविवार की सुबह लग्जरी वाहन ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया. हादसे में बाइक पर पीछे बैठी महिला की मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, बाइक चला रहे मृतका के पति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना के बाद चालक वाहन को घटनास्थल पर छोड़ मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार मृतका बिहिया थाना क्षेत्र के ओसाई गांव निवासी रमाकांत सिंह की 40 वर्षीया पत्नी विमल देवी हैं. हादसे में मृतका के पति पति रमाकांत सिंह जख्मी हो गये. दंपती वर्तमान में पटना जिले के इंद्रपुरी में अपना मकान बनाकर रहते हैं. इधर, मृतका के परिजन ने बताया कि वह पटना स्थित इंद्रपुरी से बाइक से अपने गांव जा रहे थे. उसी दौरान आरा-बक्सर फोरलेन पर स्थित बीजेपी कार्यालय के समीप लग्जरी वाहन ने उन्हें रौंद दिया. इसके बाद (1033) हाइवे एंबुलेंस एवं डायल 112 नंबर पुलिस वाहन के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने विमल देवी को मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे. टाउन थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतका को एक पुत्री श्रेया सिंह एवं एक पुत्र रविकांत सिंह है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. उनके परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




