विवादित जमीन पर पिलर गाड़ने को लेकर चाकूबाजी, तीन लोग घायल
23 Jan, 2026 8:49 pm
विज्ञापन

घायलों को बेहतर इलाज के लिए आरा किया गया रेफर
विज्ञापन
कोईलवर.
थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार के समीप एक विवादित जमीन पर पिलर गाड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. तू-तू मैं-मैं से शुरू हुआ यह विवाद देखते-ही-देखते हिंसक झड़प में बदल गया. आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने पिता-पुत्र पर चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है. चाकूबाजी की इस हिंसक घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी कोईलवर लाया गया. घायलों की पहचान कोईलवर थाना क्षेत्र के मानाचक निवासी मनोज कुमार (45 वर्ष) और उनके पुत्र पीयूष कुमार (16 वर्ष) के रूप में की गयी है. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक नुसरत यास्मीन ने बताया कि पीयूष के पेट में चाकू लगा है. जबकि मनोज कुमार के पीठ और पैर में गंभीर चोटें आयी हैं. दोनों की स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में जख्मी मनोज कुमार के पिता सरयू प्रसाद ने बताया कि नागेंद्र राय जबरन उनकी जमीन पर पिलर गाड़ने लगे. जब हमने इसका विरोध किया, तो पांच-छह युवक वहां पहुंचे और कोचिंग जा रहे उनके पौत्र पीयूष तथा मौके पर मौजूद उनके पुत्र मनोज पर चाकू से हमला कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




