नाली बनाने के विवाद में मां-बेटी समेत चार को पीटा

बबुरा थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर गांव में बुधवार की शाम हुई घटना
आरा
. बबुरा थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर गांव में बुधवार की शाम नाली बनाने के विवाद में मां-बेटी समेत चार लोगों की पिटाई कर दी गयी, जिससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.जानकारी के अनुसार घायलों में बबुरा थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर गांव निवासी अनिल राय की 35 वर्षीया पत्नी सूर्यमुखी देवी, 24 वर्षीया पुत्री निशा कुमारी, उसी गांव के निवासी तारकेश्वर राय की 42 वर्षीया पत्नी प्रमिला देवी एवं 21 वर्षीया पुत्री कोमल कुमारी है. इधर, जख्मी सूर्यमुखी देवी ने बताया कि वह अपनी जमीन पर नाली बना रही थी, तभी उनकी पट्टीदार द्वारा नाली बनाने से मना कर गाली-गलौज किया जाने लगा. जब सूर्यमुखी देवी ने गाली देने से मना किया, तो उक्त पट्टीदार के बेटे द्वारा उन्हें एवं उनकी बड़ी बहन प्रमीला देवी को धारदार हथियार से मारकर जख्मी कर दिया. जब उनकी बेटी निशा कुमारी, बहन की लड़की कोमल कुमारी बचाव करने गयी तो उक्त पट्टीदार द्वारा लाठी-डंडों से उन दोनों की भी पिटाई कर दी गयी, जिससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




