गैस एजेंसी वेंडर सुपरवाइजर को गोली मार जख्मी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

जख्मी चंद्रकांत सिंह के बयान पर छह अज्ञात को बनाया गया आरोपित
आरा.
कोईलवर थाना क्षेत्र के दौलतपुर बांध के समीप गैस एजेंसी वेंडर सुपरवाइजर को गोली मार कर जख्मी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जख्मी चंद्रकांत सिंह के बयान पर तीन अलग-अलग बाइकों पर सवार छह अज्ञात अपराधियों को आरोपित बनाया गया है.दर्ज प्राथमिकी में जख्मी चंद्रकांत सिंह द्वारा कहा गया है कि सोमवार की शाम जब वह गैस एजेंसी का पैसा कलेक्शन कर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे. लौटने के दौरान जब वह दौलतपुर बांध के समीप पहुंचे, तभी तीन अलग-अलग बाइकों पर सवार छह हथियारबंद अपराधी आये और उन्हें गोली मारकर उनके पास रहे 55 हजार रुपये लूट लिये. बता दें कि कोईलवर थाना क्षेत्र के दौलतपुर बांध के समीप सोमवार की शाम बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों द्वारा दौलतपुर गांव निवासी स्व. शत्रुघ्न सिंह के 45 वर्षीय पुत्र सह गैस एजेंसी वेंडर के सुपरवाइजर चंद्रकांत सिंह को गोली मार दी थी. गोली उनके सर को छूते हुए निकल गयी थी. वहीं, उनके पास कलेक्शन के बैग में रहे 55 हजार रुपये नकद भी लूट लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




