बिहिया.
बिहिया चौरास्ता- बिहटा स्टेट हाइवे 102 पर बिहिया नगर स्थित आरओबी पर गुरुवार की देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने की हुई जोरदार टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना में जख्मी बिहिया नगर में किराये के मकान में रहने वाले विश्वनाथ यादव का पुत्र राकेश कुमार उर्फ लल्लू गंभीर रूप से तथा दूसरा बाइक सवार शाहपुर थाना क्षेत्र के डीह पर गांव निवासी स्व. शिवधारी सिंह का पुत्र शिवशंकर सिंह जख्मी हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया जहां राकेश कुमार उर्फ लल्लू को सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया. घटना के बाद आरओबी पर जाम लग गया जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइकों को हटाया तब जाकर यातायात सामान्य हो पाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है