15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारात में अंधाधुंध फायरिंग, गोली लगने से तीन की मौत व चार जख्मी

घटनास्थल से पुलिस ने गोली का पांच खोखा किया बरामद

आरा/गड़हनी.

गड़हनी थाना क्षेत्र के लहरपा गांव में रविवार की रात दरवाजे बारात लगने के दौरान हुए विवाद में हथियारबंद लोगों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गयी. इस दौरान गोली लगने से तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं, चार अन्य लोग घायल हो गये. एक का इलाज आरा सदर अस्पताल में, जबकि तीन का इलाज शहर के निजी अस्पताल में कराया जा रहा है.

मृतकों में एक ने घटनास्थल, दूसरे ने इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने एवं तीसरे ने इलाज के दौरान आरा शहर के निजी अस्पताल के आइसीयू वार्ड में दम तोड़ दिया. तिहरे हत्याकांड को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी एवं लोगों में अफरा-तफरी का आलम हो गया है. पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखा भी बरामद किया. जानकारी के अनुसार मृतकों में गड़हनी थाना क्षेत्र के लहरपा गांव निवासी सुरेश सिंह का 25 वर्षीय पुत्र लवकुश कुमार, उसी गांव के निवासी संजय कुमार सिंह का 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार एवं सुदर्शन सिंह का 18 वर्षीय पुत्र अप्पू कुमार शामिल हैं. जबकि घायलों में गड़हनी थाना क्षेत्र के लहरपा गांव निवासी स्व.बबन सिंह का पुत्र पंकज कुमार, राम लड्डू सिंह का पुत्र लवकुश कुमार, प्रमोद कुमार सिंह का पुत्र बिट्टू उर्फ आर्यन एवं नारायणपुर थाना क्षेत्र के भलुनी गांव निवासी स्व.ईश्वर दयाल सिंह के 73 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार शामिल हैं. सूचना पाकर गड़हनी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज, प्रभारी सदर एसडीपीओ-वन अबू सैफी मुर्तुजा एवं नारायणपुर सहित अन्य थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एसपी ने मृतकों के परिजनों से घटना की जानकारी ली.

हत्याकांड व फायरिंग के विरोध में आरा-अरवल रोड जाम व आगजनीकरीब चार घंटे तक वाहनों का आवागमन रहा बाधितपुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद हटा सड़क जामगड़हनी के लहरपा में हुए हत्याकांड व फायरिंग की घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा. आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह आरा-अरवल मार्ग पर अगिआंव बाजार पर शव को सड़क के बीच रख जाम कर दिया. रोड जाम के दौरान आक्रोशित लोगों द्वारा बेंच लगाकर सड़क पर आवागमन बाधित कर दिया और टायर जलाकर आगजनी भी की गयी. उनके द्वारा करीब चार घंटे तक सड़क को जाम रखा गया. सड़क जाम के दौरान मुआवजे व आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी एवं एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. रोड जाम की सूचना पाकर सोमवार की सुबह एसपी राज वहां पहुंचे और आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर जाम को हटवाया.

एसपी बोले: एक सप्ताह के अंदर सभी नामजद अभियुक्त होंगे गिरफ्तारआरोपियों की गिरफ्तारी के पुलिस की विशेष टीम गठितपुलिस अधीक्षक ने बताया कि गड़हनी थाना क्षेत्र के लहरपा गांव में रविवार की रात हुई तिहरे हत्याकांड एवं फायरिंग की घटना का संज्ञान लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. इसके अलावे मृतकों के परिजनों को आश्वासन भी दिया गया है कि सभी आरोपितों को एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तार कर लिया जायेगा और एक सप्ताह के अंदर सभी कार्रवाई पूरी कर ली जायेगी. उन्होंने बताया कि स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सभी आरोपितों को जल्द से जल्द सजा दिलवायी जायेगी. उन्होंने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है और परिजन द्वारा जो आवेदन दिया गया है. उसके अनुसार कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावे जो भी परिजनों की मांग है, उसे हम लोग पूरा करेंगे.

जख्मी बोला: एकाएक वाहन एवं बारात देख रहे लोगो पर की गयी फायरिंगजख्मी पंकज कुमार ने बताया कि रविवार की रात लहरपा गांव निवासी कमलेश महतो उर्फ फुलेसर महतो की बेटी की बारात चरपोखरी थाना क्षेत्र के काउप गांव से आयी थी. रविवार की रात जब उनके दरवाजे पर बारात लग रही थी. तभी थार वाहन पर सवार दो व्यक्ति वहां से गुजर रहे थे और उनके द्वारा दूल्हे की गाड़ी से साइड मांगा गया. उसके बाद थार वाहन पर सवार दोनों युवक नीचे उतर गये, जहां गांव के ग्रामीणों से उनकी कहासुनी हुई. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा उन्हें साइड दे दिया गया था. दोनों जैसे ही कुछ दूर आगे बढ़े. तभी हथियारबंद लोगों द्वारा एकाएक थार वाहन पर फायरिंग कर दी गयी, जिसमें वाहन पर सवार राहुल कुमार, पंकज कुमार एवं बारात देख रहे बिट्टू उर्फ आर्यन, लवकुश कुमार, अक्षय कुमार एवं अप्पू कुमार को गोली लग गयी. गोली लगने के कारण लवकुश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि राहुल कुमार ने इलाज के दौरान आरा सदर अस्पताल लाने एवं अप्पू कुमार ने इलाज के दौरान आरा शहर के बाबू बाजार स्थित आइसीयू वार्ड में सोमवार की दोपहर दम तोड़ दिया. वहीं, घायल बिट्टू उर्फ आर्यन, लवकुश कुमार, पंकज कुमार को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल एवं अक्षय कुमार को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. इसके पश्चात पुलिस द्वारा मृतक राहुल कुमार, लवकुश कुमार एवं पप्पू कुमार के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया.

घटनास्थल की एफएसएल की टीम ने लिया साक्ष्यलहरपा में रविवार के रात हुई तीहरे हत्याकांड की जांच पुलिस ने तेज कर दी है. हत्याकांड की जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल पर से कई साक्ष्य को एकत्रित किया. इसके अलावे डीआइयू की टीम मौके पर पहुंचकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल की.

पूर्व मुखिया के पति-पुत्र समेत आठ पर प्राथमिकी दर्ज, पूर्व मुखिया के पति गिरफ्तारगड़हनी थानाध्यक्ष रणबीर कुमार ने बताया कि मृत राहुल कुमार के पिता संजय कुमार सिंह के बयान पर थाना क्षेत्र के लहरपा गांव के निवासी सह पंचायत की पूर्व मुखिया प्रेमा देवी के पति रमेश सिंह, उनके बेटे बबलू सिंह सहित आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में उनके द्वारा पूर्व के आपसी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी दर्ज के उपरांत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अगिआंव पंचायत की पूर्व मुखिया प्रेमा देवी के पति रमेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

आरा के कतीरा में तीन वर्ष पहले पूर्व मुखिया पुत्र को मारी गयी थी गोलीबता दें कि 30 सितंबर,2022 में नवादा थाना क्षेत्र के बजाज शोरूम स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में अपराधियों द्वारा फायरिंग की गयी थी, जिसमें गड़हनी थाना क्षेत्र के लहरपा गांव निवासी सह अगिआंव पंचायत की पूर्व मुखिया प्रेमा देवी के ठेकेदार पुत्र बबलू सिंह को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था. उनका इलाज आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया गया था. जख्मी बबलू सिंह के द्वारा 16 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसके बाद गड़हनी थाना पुलिस द्वारा लहरपा गांव निवासी राहुल कुमार, लवकुश कुमार, रणबीर कुमार, राजेश कुमार एवं नारायणपुर थाना क्षेत्र के चासी गांव निवासी मनोज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. सभी जमानत पर जेल से बाहर हैं.

तीनों मृतकों के घर में मचा कोहराम, परिजन बेहालपांच दिन पूर्व ही गांव लौटा था लवकुशलहरपा गांव में रविवार की रात तीहरे हत्याकांड को लेकर हाहाकार मच गया. मृतक के घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घर के हर कोने में महिलाओं एवं बच्चों के रोने और सिसकने की आवाजें सुनाई दे रही हैं. नाते-रिश्तेदार के लोग उन्हें ढांढस बंधाते दिखे. बताया जाता है कि मृतक लवकुश कुमार राजस्थान में रहकर प्राइवेट जॉब करता था. पांच दिन पूर्व ही गांव वापस लौटा था. उसकी शादी गड़हनी थाना क्षेत्र के लसाढ़ी गांव में आठ वर्ष पूर्व हुई थी. उसके परिवार में मां ललिता देवी, पत्नी सीमा देवी व एक पुत्र आशीष एवं एक पुत्री राधा है. वहीं मृतक राहुल कुमार शादी गड़हनी थाना क्षेत्र के बनकट गांव में 8 वर्ष पूर्व हुई थी. उसके परिवार में मां प्रमिला देवी, पत्नी अंजू देवी व दो पुत्र धीरज कुमार,अप्पू कुमार एवं एक पुत्री रचना कुमारी है. जबकि मृतक अप्पू कुमार अपने दो भाई व दो बहन में तीसरे स्थान पर था एवं इंटर पास कर चुका था. उसके परिवार में मां नन्हकी की देवी व दो बहन अमृता कुमारी,रचना कुमारी एवं एक भाई प्रवीण कुमार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel