पुलिस अवर निरीक्षक भर्ती परीक्षा में 21697 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

जिले में बनाये गये 24 परीक्षा केंद्रों से 7144 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थितप्रथम पाली में 14424 में उपस्थित थे 10631 अभ्यर्थी व दूसरी पाली में 14417 में उपस्थित थे 11066 अभ्यर्थी
आरा.
जिले में पुलिस अवर निरीक्षक की भर्ती के लिए आयोजित की गयी परीक्षा के लिए 24 केंद्र बनाये गये थे. सभी परीक्षा केंद्रों को मिलाकर 21697 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां की थीं. 24 परीक्षा केंद्रों में 18 परीक्षा केंद्र आरा में बनाये गये थे. जबकि छह परीक्षा केंद्र आरा शहर से बाहर बनाये गये थे. पहली पाली में 24 परीक्षा केंद्रों पर 14424 अभ्यर्थी परीक्षा देने वाले थे, पर 10631 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए. जबकि 3793 अभ्यर्थी अनुपस्थित है. वहीं, दूसरी पाली में 24 परीक्षा केंद्रों पर 14417 भारतीयों को उपस्थित होना था, पर 11066 अभ्यर्थी ही उपस्थित हो पाये. कुल 3351 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल, केलकुलेटर, ब्लूटूथ, गजट पर रोक था. कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा ली गयी. जोनल दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी सहित अन्य दंडाधिकारी लगातार निगरानी कर रहे थे.तैनात किये गये थे 14 जोनल दंडाधिकारी सह समन्वय प्रेक्षकसफल एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर कुल 14 जोनल दंडाधिकारी सह समन्वय प्रेक्षकों की नियुक्ति की गयी थी. इनके साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसबलों की भी नियुक्ति की गयी थी, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो सके. तैनात किये गये थे उड़न दस्ता दल दंडाधिकारीपरीक्षा को लेकर प्रशासन ने सात उड़न दस्ता दल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की थी. इनके द्वारा परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा रही थी तथा परीक्षा को शांतिपूर्ण बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया. 24 स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक कर रहे थे निगरानी24 स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेषक परीक्षा केंद्रों की निगरानी कर रहे थे. ताकि किसी भी परीक्षार्थी द्वारा कदाचार नहीं किया जा सके. शांति व्यवस्था बनी रहे. किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो. यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए की गयी थी दंडाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्तिपरीक्षार्थियों की काफी संख्या आने को देखते हुए यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा के लिए दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गई थी, ताकि किसी तरह गड़बड़ी नहीं हो. यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चले. इसके लिए रेलवे स्टेशन, गंगीपुल धरहरा एवं धोबी कटवा में पुलिस वालों के साथ दंडाधिकारी मौजूद थे. दो पालियों में ली गयी परीक्षाबिहार पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गयी. पहली पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक की थी. जबकि दूसरी पाली दोपहर बाद ढाई बजे से 4:30 बजे तक की थी. दोनों पालियां दो-दो घंटे की थीं. पहली पाली के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 बजे थी. जबकि दूसरी पाली के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:00 थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




