12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा कल, सभी तैयारियां पूरी

परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी

आरा.

पीजी सेमेस्टर वन सत्र 2025-27 की परीक्षा की तैयारी कर ली गयी है, जो 18 से लेकर 23 दिसंबर तक चलेगी. परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. उक्त जानकारी वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के परीक्षा नियंत्रक प्रो अनवर इमाम ने दी. परीक्षा नियंत्रक प्रो अनवर इमाम ने बताया कि परीक्षा को लेकर विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है.

पहली पाली में ग्रुप ए के भौतिकी, रसायनशास्त्र, गणित, बॉटनी, जंतु विज्ञान, कॉमर्स, अंग्रेजी, उर्दू, पर्सियन, प्राकृत एंड जैन शास्त्र, संस्कृत, भोजपुरी, दर्शनशास्त्र और मनोविज्ञान विषय की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में ग्रुप बी के विषय इतिहास, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, भूगोल, गृह विज्ञान, हिंदी और प्राचीन इतिहास विषय की परीक्षा होगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर केंद्रों का निर्धारण भी किया गया है. कुल आठ केंद्र चारों जिलों में बनाये गये हैं. आरा मुख्यालय में चार, बक्सर और कैमूर में एक- एक और रोहतास में दो केंद्र बनाये गये हैं. आरा मुख्यालय में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सभी पीजी विभागों का केंद्र एचडी जैन कॉलेज आरा, एसबी कॉलेज और एमएम महिला कॉलेज आरा का केंद्र कॉलेज आरा, एचडी जैन कॉलेज का केंद्र एसबी कॉलेज आरा और एमएम महिला कॉलेज का केंद्र जगजीवन कॉलेज को बनाया गया है. बक्सर में एमवी कॉलेज का केंद्र एलबीटी कॉलेज, कैमूर में एसवीपी कॉलेज भभुआ का केंद्र एसएसएस महिला कॉलेज को बनाया गया है. जबकि रोहतास में एएस कॉलेज बिक्रमगंज का केंद्र वीकेएस कॉलेज धारूपुर और एसपी जैन कॉलेज सासाराम और जेएलएन कॉलेज डेहरी ऑन सोन का केंद्र शेरशाह कॉलेज सासाराम को बनाया गया है. सभी केंद्रों पर प्रश्न पत्र और उतर पुस्तिका भेजें जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel