आरा.
आरा जंक्शन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर सोमवार की सुबह गाड़ी संख्या (15743) फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतका शाहपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव निवासी प्रेम राय की 55 वर्षीया पत्नी गीता देवी है. इधर मृतका के परिजन ने बताया कि सोमवार की सुबह वह आरा स्टेशन प्लेटफाॅर्म नंबर दो से फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होकर पंजाब के भटिंडा जा रही थीं. जाने के क्रम में ट्रेन पर चढ़ने के दौरान वह असंतुलित होकर ट्रेन से गिर पड़ीं और गंभीर रूप से घायल हो गयीं, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद जीआरपी द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन आरा अस्पताल पहुंचे. जिसके पश्चात पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतका को तीन पुत्र विदेशी राय, रवीश कुमार,अनीश कुमार व दो पुत्री मोनिका राय एवं रिशु कुमारी हैं. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है.इस घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है