23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैत्री क्रिकेट मैच में उदवंतनगर पुलिस इलेवन ने जनप्रतिनिधि इलेवन को हराया

प्रखंड क्षेत्र के पियनिया खेल मैदान में रविवार को खेला गया मैच

उदवंंतनगर.

प्रखंड क्षेत्र के पियनिया खेल मैदान में रविवार को आयोजित पुलिस जनप्रतिनिधि मैत्री क्रिकेट मैच में पुलिस इलेवन ने जनप्रतिनिधि इलेवन को 68 रनों से हराकर शील्ड पर कब्जा जमाया. एसडीपीओ राज कुमार साह ने विजेता व उपविजेता टीमों को शील्ड प्रदान किया. साथ ही दोनों टीमों को बधाई दी.

पुलिस इलेवन का नेतृत्व जयंत प्रकाश तथा जनप्रतिनिधि इलेवन का नेतृत्व मुखिया अभय कुमार सिंह ने किया. टाॅस जीतकर पुलिस इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया तथा निर्धारित 16 ओवर की मैच में 10 विकेट गंवा कर 187 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करते हुए जनप्रतिनिधि इलेवन ने मात्र 119 रन पर सिमट गयी. पुलिस इलेवन की ओर से गुंजन ने 18 बाल में सर्वाधिक 55 रन जोड़े. वहीं, पुलिस टीम के कप्तान जयंत प्रकाश ने चार ओवर में जनप्रतिनिधि टीम के चार विकेट चटका कर मैच का रुख पलट दिया. उन्हें मैन आफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया. वहीं, जनप्रतिनिधि टीम के प्रमोद कुमार ने 26 बाल में 55 रन बनाये तथा चार विकेट लिये. प्रमोद को मैन आफ द सीरीज घोषित किया गया. एसडीपीओ राज कुमार साह ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान किया. मौके पर बोलते हुए एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस जनप्रतिनिधि क्रिकेट मैच से समाज के साथ जुड़ाव बढ़ेगा. लोग पुलिस से सकारात्मक रूप से जुड़ेंगे. पुलिस के साथ लोग सहज होंगे. जनता सहज भाव से पुलिस के साथ जुड़ सकेगी. क्राइम कंट्रोल में सुधार होगा. मौके प्रमुख राम बचन सिंह, प्रतिनिधि गुड्डू सिंह, उपप्रमुख प्रतिनिधि अर्जुन सिंह, सच्चिदानंद सिंह, सरपंच श्रीराम सिंह, मुखिया राजेश कुमार सिंह उर्फ पेड़ा सिंह, पप्पू सिंह,विनय सिंह, मियां सिंह, मुन्ना सिंह सहित दर्जनों गण्यमान्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel