आरा.
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव के बधार से मिले अज्ञात बुजुर्ग के शव की तीसरे दिन शिनाख्त हो पायी है. उसकी पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी 80 वर्षीय शिवनाथ राय के रूप में हुई है. बताया जाता है कि रविवार की शाम मुफस्सिल थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव स्थित सड़क किनारे से शव को बरामद किया था, जिसके बाद पुलिस द्वारा अज्ञात के रूप में शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया था.इधर, मृतक के बेटे जोगिंदर राय ने बताया कि उनकी दिमागी हालत कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही थी. वह चार मई को घर से निकले थे. इसके बाद परिजनों ने आरा से लेकर बक्सर तक उनकी काफी खोजबीन की थी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था. इसके बावजूद परिजन उनकी लगातार खोजबीन कर रहे थे. इसी बीच परिजन जब बुधवार की सुबह मुफस्सिल थाना पहुंचे, तो थानाध्यक्ष के द्वारा मोबाइल में उनके खींचे गये फोटो को दिखाया गया, जिसके बाद परिजनों ने उनकी पहचान की. इसके बाद परिजन आरा सदर परिसर के पोस्टमार्टम गृह पहुंचे और उनके शव को दाह-संस्कार के लिए वापस गांव ले गये. बताया जाता है कि मृतक अपने एक भाई व बहन में बड़े थे. उनकी पत्नी की मौत कुछ वर्ष पूर्व बीमारी के कारण हो गई थी. मृतक को सिर्फ इकलौती संतान जोगिंदर राय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है