शव लेकर जा रही एंबुलेंस चाय दुकान तोड़ते हुए खड्डे में गिरी
23 Jan, 2026 8:19 pm
विज्ञापन

हादसे में कोई हताहत नहीं, कोईलवर–छपरा फोरलेन पर हुआ हादसा
विज्ञापन
बड़हरा
. प्रखंड अंतर्गत कोईलवर-छपरा फोरलेन पर के बबुरा थाना के समीप गुरुवार को सउदी अरब से लाये गये शव को दरभंगा लेकर जा रही एक एंबुलेंस चाय दुकान को तोड़ते हुए सड़क किनारे गिर गयी. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. हादसे में दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. जानकारी के अनुसार, सउदी अरब में काम के दौरान हार्ट अटैक से मौत के बाद मोहम्मद मनोहर (40 वर्ष) के शव को लेकर परिजन किला घाट, बाजीतपुर, दरभंगा लेकर लखनऊ एयरपोर्ट से जा रहे थे. इसी दौरान बबुरा थाना क्षेत्र के सामने यह दुर्घटना हुई. मृतक के छोटे भाई मोहम्मद ईशान ने बताया कि वे सभी पिछले करीब 10 वर्षों से सउदी अरब में नौकरी कर रहे थे. बड़े भाई की अचानक मौत से परिवार पहले ही गहरे सदमे में था, ऊपर से रास्ते में हुए इस हादसे ने सभी को और झकझोर कर रख दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एंबुलेंस चालक की आंख झपकने से वाहन का संतुलन बिगड़ गया. चाय दुकानदार शिवनचक निवासी रामभजन राय ने बताया कि घटना के समय सड़क पर किसी प्रकार का जाम नहीं था. एंबुलेंस तेज रफ्तार में सीधे उनकी दुकान में घुस गयी और दुकान को क्षतिग्रस्त करते हुए खड्डे में जा गिरी. घटना की सूचना मिलते ही बबुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से खड्डे में गिरी क्षतिग्रस्त एंबुलेंस को बाहर निकलवाया. इसके बाद दूसरी एंबुलेंस की व्यवस्था कर शव को दरभंगा के लिए रवाना किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




