अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया, चालक की मौत
19 Jan, 2026 6:18 pm
विज्ञापन

इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दमकोईलवर थाना क्षेत्र के मनभावन मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समय रविवार की देर रात हुई घटना
विज्ञापन
आरा/कोईलवर.
आरा-पटना नेशनल हाइवे पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के मनभावन मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप रविवार की देर रात अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क किनारे दूसरे ट्रक से टकरा गया. हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृतक उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले के अजगैन थाना क्षेत्र के बीचपरी गांव निवासी स्व.शिव प्रसाद के 56 वर्षीय पुत्र नागेश्वर कुमार कुशवाहा है. वह ट्रक चालक थे. इधर, मृतक के साथी चालक नरेंद्र सिंह ने बताया कि वह रविवार की रात पटना से खाली ट्रक लेकर लखनऊ लोड करने जा रहे थे. उसी दौरान मनभावन मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप उनका ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय पुलिस द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर परिजन सोमवार की सुबह सदर अस्पताल पहुंचे. टाउन थाना पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई में बड़े थे. उनके परिवार में मां सावित्री देवी, पत्नी फूलमती देवी पर तीन पुत्री श्रद्धा, श्रेया एवं नित्या है. छस वर्ष पूर्व मृतक की पत्नी फूलमती देवी से उनका किसी कारण बस तलाक हो गया था. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां सावित्री देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




