आरा
. तीयर थाना क्षेत्र के जादोपुर गांव के मुसहर टोली स्थित फील्ड में शनिवार की रात घर से निकले खाद दुकानदार की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गयी घटना को लेकर गांव एवं आसपास की इलाके में सनसनी मच गयी है. सूचना मिलते ही तीयर थानाध्यक्ष राजीव रंजन घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटनास्थल से पुलिस को मछली और शराब के खाली पाउच भी मिला है. वहीं पुलिस द्वारा घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया. टीम ने घटनास्थल से कई साक्ष्य को इकट्ठा कर किया. जानकारी के अनुसार मृतक तीयर थाना क्षेत्र के यादव पुर गांव वार्ड नंबर-15 निवासी सिद्धनाथ सिंह के 42 वर्षीय पुत्र परमात्मा सिंह है. वह खाद दुकानदार हैं. गांव में ही अपना खाद का दुकान चलाते थे. इधर, मृतक के छोटे भाई आत्मा सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह दुकान पर घर आए और रात करीब साढ़े नौ बजे घर से बाहर निकले थे पर रात में घर वापस नहीं लौटे थे. शनिवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई के उनका शव गांव के मुसहर टोली स्थित फील्ड में पड़ा हुआ है. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. हालांकि खाद दुकानदार की हत्या किसने और क्यों की. इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व एक बहन में बड़े थे. उनके परिवार में मां प्रभावती देवी, पत्नी मनी देवी व पुत्री रिया कुमारी एवं एक पुत्र सुमंत कुमार सिंह है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. घटना के बाद मृतक की मां प्रभावती देवी, पत्नी मनी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

