बिहिया
. बिहिया नगर स्थित सभी 14 वार्डों में बकाया भवन कर वसूली को लेकर नपं कार्यालय द्वारा अभियान शुरू किया गया है. अभियान के तहत कर संग्रहकर्ता वार्डों में जाकर व कैंप आयोजित कर लोगों के वर्षों से चल रहे बकाया भवन शुल्क की वसूली कर रहे हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए नोडल पदाधिकारी सह नपं कार्यालय के प्रधान सहायक गौरव कुमार ने बताया कि विगत चार दिनों में नगर के वार्ड संख्या 7 व 3 में लगाये गये कैंप में लगभग तीन लाख रुपये राजस्व की वसूली की गयी है. कहा कि विभागीय निर्देशानुसार वर्तमान में बकाया भवन कर एकमुश्त जमा करने पर ब्याज और पेनाल्टी नहीं ली जा रही है और यह योजना 31 मार्च 2026 तक चलने वाली है. नगर पंचायत कार्यालय द्वारा अधिक से अधिक भवन कर की वसूली को लेकर बैनर, पोस्टर व माइकिंग के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. भवन कर की वसूली हेतु नपं कर्मी रवि शंकर राय, शांता कुमार पाण्डेय, रामेश्वर प्रसाद, प्रेम राज व प्रेम शंकर राय की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मालूम हो कि पूर्व में भवन कर वसूली की स्थिति बेहद खस्ता थी परन्तु विभाग द्वारा ब्याज व पेनाल्टी माफ कर बकाया जमा करने को लेकर काफी संख्या में लोग भवन कर जमा कर रहे हैं. नपं कार्यालय को अनुमान है कि मार्च तक राजस्व में भारी बढ़ोतरी हो सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

