जगदीशपुर.
मध्य विद्यालय बभनियांव में अभिभावकों की बैठक आयोजित कर वर्ग 01से 08 तक के बच्चों के बीच किताब का वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक वंदना कुमारी ने की. बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक वंदना कुमारी ने बताया कि सरकार की सोच शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने का है. बच्चे, शिक्षक एवं अभिभावक समन्वय बनाकर शिक्षा को सुदृढ़ कर सकते हैं. शिक्षक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह मंटू ने कहा कि सरकार बच्चों को ससमय किताब उपलब्ध कराकर ऐतिहासिक कार्य किया है. इससे बच्चों को समय के मुताबिक अपना कोर्स खत्म करने में सहूलियत मिलेगी. अभिभावक केदार चौधरी, हरेंद्र कुमार सिंह, अशोक स्वर्णकार, रामसिहांसन सिंह ने कहा कि बच्चों को सिर्फ ससमय विद्यालय आकर शिक्षा ग्रहण करना है. हर अभिभावक को शिक्षक द्वारा दिये गये गृह कार्य को देखने का काम करना चाहिए. दर्जनों अभिभावकों की तरफ से शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षक समाज को साधुवाद दिया गया. साथ ही संकल्प लिया गया कि बच्चों को हमलोग विद्यालय भेजने का काम करेंगे. शिक्षकों ने कहा कि उपस्थित अभिभावक के द्वारा दिये गये सुझावों को विद्यालय परिवार के द्वारा भविष्य में अमलीजामा पहनाने का काम किया जायेगा. इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक वंदना कुमारी, शिक्षिका कंचनमाला कुमारी, आशा कुमारी, शिक्षक पंकज कुमार सिंह मंटु, शारीरिक शिक्षक जयप्रकाश कश्यप, शिक्षक चंदन कुमार, संजीव कुमार, धन्नंजय कुमार सिंह, चंद्रकांत तिवारी, अभिभावक श्रीनाथ यादव , गणेश यादव, जितेंद्र कुमार, लक्ष्मीना देवी, मीरा देवी, बबन चौधरी, धर्मेंद्र शर्मा, प्रमीला देवी, मदन यादव, बबन चौधरी, सत्येंद्र यादव, मैनी देवी, पूनम देवी, बबिता देवी सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

