आरा.
एसपी जिले के विभिन्न थानों में अब जनता दरबार सह भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन करेंगे. इस दौरान वे सीधे आम जनता से जुड़कर उनके मामले को सुनेंगे और उसका त्वरित समाधान करेंगे. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है.जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सूबे के पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक राज द्वारा दिसंबर 2025 में जिले के विभिन्न थानों में ””””जनता दरबार सह भ्रमण”””” कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इहस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनता से सीधे जुड़कर मामलों को सुनने और उनका त्वरित समाधान करना है. पुलिस-जनता संबंध मजबूत करने और पुलिसिंग की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह भ्रमण किया जायेगा. 11 दिसंबर (गुरुवार) को आरा नवादा थाना, 13 दिसंबर (शनिवार) को आरा नगर थाना, 18 दिसंबर (गुरुवार) को आरा मुफस्सिल थाना, 20 दिसंबर (शनिवार) को पीरो थाना, 25 दिसंबर (गुरुवार) को उदवंतनगर थाना तथा 27 दिसंबर (शनिवार) को जगदीशपुर थाना में जनता दरबार सह भ्रमण कार्यक्रम सुनिश्चित है. एसपी ने आम लोगों से अनुरोध किया है कि निर्धारित तिथि को अपने थाने में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को सीधे रखें, ताकि उन समस्याओं का त्वरित निवारण हो सके.
थाना का नाम- जनता दरबार की तिथि1-आरा नवादा- गुरुवार, 11 दिसंबर 20252- आरा नगर- शनिवार, 13 दिसंबर 20253.आरा मुफस्सिल- गुरुवार, 18 दिसंबर 20254.पीरो , उदवंतनगर – शनिवार, 20 दिसंबर 20255.जगदीशपुर- गुरुवार, 25 दिसंबर 20256.शनिवार, 27 दिसंबर 2025 को आप सभी से अनुरोध है कि कृपया निर्धारित तिथि पर अपने थाने में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों और अपनी समस्याओं को सीधे पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

