आरा.
चांदी थाना पुलिस की टीम ने गुरुवार को जोगता गांव में छापेमारी कर चोरी की दो बाइकें बरामद कीं. पुलिस ने मौके से तीन सहोदर भाइयों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक कट्टा भी बरामद हुआ. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने गुरुवार को दी. गिरफ्तार अपराधियों में चांदी थाना क्षेत्र के जोगता गांव निवासी अमरजीत कुमार, नागेंद्र कुमार एवं आनंद मोहन कुमार हैं. एसपी ने बताया कि 15 मई को चांदी थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष, थाना के पुलिस पदाधिकारी तथा बल के द्वारा जोगना गांव में छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों सगे भाई बताये जाते हैं. उनके पास से एक कट्टा तथा दो बाइकें बरामद हुई हैं. जब्त दोनों बाइकें चोरी की हैं. इस संबंध में चांदी थाना में गिरफ्तार तीनों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार तीनों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार अमरजीत एवं नागेंद्र का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. अमरजीत कुमार उदवंतनगर थाना क्षेत्र में फायरिंग करने के मामले में एवं नागेंद्र कुमार टाउन थाना व मुफस्सिल थाना के शराब कांड में पूर्व में जेल जा चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है