9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीरो में दिखेगी ओड़िशा के प्राचीन मंदिर की झलक

महादेव क्लब की देखरेख में बन रहा है राउरकेला के प्राचीन मंदिर का प्रतिरूप

पीरो.

पीरो में इस बार दुर्गापूजा के लिए सभी पूजा कमेटियां एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल व प्रतिमा का निर्माण करा रही हैं. इतना ही नहीं बल्कि पंडाल व आसपास की सजावट, सुरक्षा प्रबंध तथा प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी बदली बदली होगी. ऐसे में पीरो वासियों के लिए इसबार का दुर्गापूजा यादगार होगा. पीरो के इब्राहिमपुर मोड स्थित महादेव क्लब इस बार यहां राउरकेला (ओड़िशा) के प्राचीन मंदिर का हूबहू स्वरूप वाला विशाल पंडाल बन रहा है.

पंडाल में मां दुर्गा की भव्य व जीवंत प्रतिमा विशेष आकर्षण का केंद्र होगी. यानि भक्तों को देवी शक्ति के अद्भुत स्वरूप का दर्शन होगा. यहां बनाये जा रहे पूजा पंडाल में बांस-बल्ले के अलावे लकड़ी, थर्मोकोल व प्लाइ का उपयोग किया जा रहा है, जिससे जाहिर है कि इसबार का पूजा पंडाल भव्य व काफी आकर्षक होगा. इसके लिए कोलकता से बुलाये गये कारीगरों के साथ स्थानीय कारीगर युद्ध स्तर पर काम में जुटे हैं. पंडाल निर्माण पर कुल छह लाख रुपये खर्च किये जाने हैं. पूजा पंडाल के साथ-साथ इस बार लाइटिंग, साउंड व सजावट भी अद्भुत होगी. लाइटिंग व साउंड पर चार लाख रुपये खर्च करने का बजट है. इसके लिए डिहरी ऑन सोन की एक फेमस संस्था को जिम्मेदारी दी गयी है. न्यू बस स्टैंड से लेकर इब्राहिमपुर मोड़ तक का रास्ता जगमग दिखेगा. विशेष तरह की एलइडी लाइट मां दुर्गा के दर्शन के लिए आनेवाले भक्तजनों को आकर्षित करेगी. महादेव क्लब पिछले 10 वर्षों से निर्बाध पूजा का आयोजन करता आ रहा है. हर बार यहां अलग अलग थीम पर पंडाल का निर्माण कराया जाता है. यहां बनने वाला पूजा पंडाल भक्त जनों को विशेष रूप से आकर्षित करता है, जिससे इस पूजा कमेटी की क्षेत्र के लोगों में अलग पहचान कायम है. इस कमेटी में लोगों को हर बार कुछ अलग दिखने की उम्मीद रहती है. महादेव क्लब से जुड़े सुमंत कुमार, दिलीप कुमार सिंह, रीतेश कुमार, अभिनव कुमार, पुनीत कुमार, किशोरी यादव, सोनू यादव, सुमित कुमार, अंकुर कुमार, धीरु भाई, रितेश कर के अलावे कई स्थानीय युवा पूजा पंडाल को अंतिम और भव्य रूप देने में जी जान से जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel