15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में 16 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

123 अभ्यर्थियों को मिला प्रस्ताव पत्र, 124 ने स्वरोजगार के लिए कराया निबंधन

पीरो.

बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार देने एवं उन्हें स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति जीविका भोजपुर ने मंगलवार को यहां रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया. अनुमंडल मुख्यालय स्थित शहीद स्टेडियम में आयोजित रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन जीविका के राज्य परियोजना प्रबंधक साकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय व बीडीओ अशोक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी एवं जीविका पदाधिकारियों द्वारा सभी स्टालों का निरीक्षण किया गया और कंपनियों के प्रतिनिधि से संपर्क कर महत्वपूर्ण बातों की जानकारी ली गयी. मेले में रोजगार के लिए 1268 युवक-युवतियों ने निबंधन कराया जिनमें 16 युवाओं को आन स्पाट नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया जबकि 123 अभ्यर्थियों को रोजगार के लिए प्रस्ताव दिया गया.इस दौरान 124 अभ्यर्थियों ने स्वरोजगार के लिए अपना निबंधन कराया.जिन पदों के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया उनमें सुपरवाइजर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, मशीन आपरेटर, रिटेल, लाजिस्टिक स्टाफ , डाटा आपरेटर, फार्मा, सिक्योरिटी गार्ड और आदि शामिल हैं. जीविका रोजगार सह मार्गदर्शन योजना के लिए आठवीं पास से लेकर बीए तक के योग्यता रखने वाले बेरोजगार युवक -युवतियां पात्र थी. रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में कुल 14 कंपनियों को रोजगार और मार्गदर्शन देने के उदेश्य से स्टॉल उपलब्ध कराया गया है, जिसमें हेल्थ केयर, मैन पावर एजेंसी, एंगल सिक्योरिटी, टाटा मोटर्स, आमघने प्राइवेट लिमिटेड, शिवशक्ति एग्रीटेक, एजाएल सिक्युरिटी गार्ड्स, वेल्पसन इंडिया लिमिटेड, यज़ाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मिंत्रा और एसएसएसवी सॉल्यूशंस (ऑरोविंदो फ़ार्म्स) इत्यादि प्रमुख थे. रोजगार मेले में जीविका जिला कार्यालय के कमल आनंद, संतोष कुमार, रितेश कुमार तथा प्रखंड कार्यालय से प्रखंड परियोजना प्रबंधन दीपक प्रकाश जीविकोपार्जन विशेषज्ञ अभिषेक कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक विष्णु कुमार, सामुदायिक समन्वयक समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel