गड़हनी में 37 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा जननी योजना के तहत की गयी जांच
गड़हनी.
स्थानीय प्रखंड गड़हनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा जननी योजना के तहत शिविर लगाकर 37 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी. शिविर स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी सुनील महेंद्र कपूर व स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार के देखरेख में आयोजित हुआ, जिसमें डॉ आरती पाल के द्वारा सभी महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गयी.गर्भवती महिलाओं का बीपी, सुगर, वेट, हिमोग्लोबिन सहित कई प्रकार की जांच हुई. जांच के बाद सभी महिलाओं को दवा व प्रोटीनयुक्त नाश्ता दिया गया. वहीं, डॉक्टर के द्वारा सभी महिलाओं को कई परहेज भी बताये गये. साथ ही खाना में हरि सब्जी, फल फ्रूट खाने को कहा गया, जिससे जच्चा व बच्चा का स्वास्थ्य सही रहेगा. वहीं, बीसीएम प्रकाश कुमार ने सभी महिलाओं को स्वास्थ्य पर ध्यान देने की बात कही. बता दें कि प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा जननी योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक माह शिविर लगाया जाता है. शिविर में सभी गर्भवती महिलाओं को आशा अपने-अपने पोशाक क्षेत्र से जागरूक कर लाती हैं. इस मौके पर सीएचओ मोनिका मीना, लैब टेक्नीशियन मनमोहन सिंह, नवदीप कुमार , पंकज कुमार,मो अल्तजब, रोहन कुमार, द्वारिका ठाकुर सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




