आरा.
नगर के चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत की जायेगी .नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि सीसीटीवी कैमराें की वार्षिक मरम्मत करना आवश्यक है, ताकि सही ढंग से काम कर सकें. निगम के सभागार में सशक्त स्थायी समिति की बैठक महापौर इंदु देवी की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में निर्धारित एजेंडो पर चर्चा की गयी तथा सर्वसम्मति से प्रस्ताव सभी एजेंडों पर पारित किया गया. सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए उपकरणों की होगी खरीदारीबैठक में गत बैठक की कार्यवाही की संपत्ति करते हुए निर्णय लिया गया कि नगर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जायेगा, ताकि नगर साफ सुथरा दिखाई दे लोगों को सुविधा हो सके. सफाई से नगर की सुंदरता भी बढ़ेगी. शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए उपयोगी उपकरणों की खरीदारी होगी. वहीं नगर के मुख्य मार्गों पर द्वितीय शिफ्ट में भी कचरा उठाव कराने का निर्णय लिया गया. जबकि वार्ड संख्या 43 में बड़ा पोखरा, बड़ी मुसहर टोली के समीप स्नान घर एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया. वहीं, के विभिन्न चौक-चौराहों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरों का मरम्मत करने को लेकर प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा की गयी. नगर के प्रवेश द्वारों पर स्टिकर लगाकर किया जायेगा सौदर्यीकरणनगर के मुख्य मार्गों पर लगे प्रवेश द्वारों पर स्टिकर लगाकर उनके सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव पारित किया गया. महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्थल चिह्नित कर नगर में पिंक टॉयलेट के निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया. सभी प्रस्तावों पर सशक्त स्थायी समिति के सभी सदस्यों की सर्वसम्मति बनी. बैठक में महापौर इंदु देवी, नगर आयुक्त अंजू कुमारी, उप नगर आयुक्त जमाल अख्तर अंसारी, नगर प्रबंधक रत्नेश कुमार, हिमल कुमारी, लोक स्वच्छता पदाधिकारी विकास कुमार, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य सह वार्ड नंबर 19 के पार्षद पारसनाथ सिंह, वार्ड नंबर 6 की पार्षद मालती देवी, वार्ड नंबर 21 के पार्षद डॉ जितेंद्र, वार्ड नंबर 22 की पार्षद रेखा जैन,वार्ड नंबर 33 की पार्षद आशा देवी समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

