आरा.
11 अगस्त सोमवार की सुबह 11.00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक गोढ़ना पीएसएस से निर्गत सभी फीडरों से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. इस संदर्भ में सहायक विद्युत अभियंता रवि रंजन ने बताया कि उक्त अवधि में संबंधित पीएसएस के खराब पड़े ब्रेकर की मरम्मत का कार्य किया जायेगा, ताकि आनेवाले समय में निर्बाध बिजली दी जा सके. इसके अलावा लाइन से संबंधित मरम्मत एवं पेड़ों की छटाई की जायेगी. इस कारण गोढ़ना रोड, बिहारी मिल, बहिरो, प्रताप इंटरनेशनल स्कूल, अनाइठ बाजारी मोहल्ला, बंगला कॉलोनी, बंधन टोला, स्टेशन रोड, नवादा थाना, पोस्ट ऑफिस रोड, पूर्वी गुमटी, मुर्घटिया, कैलाश नगर, कॉपरेटिव कॉलोनी, न्यू बहीरो आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के पावर ग्रिड फीडर एवं कोईलवर फीडर से आपूर्ति बाधित रहेगी. इससे बहियारा, चांदी, गोठहुला, पियानिया , जमीरा, दरियापुर, गोढ़ना, बेलाउर,कुसुमा, सरथुआ आदि बंद रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

