आरा.
बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के कुरमुरी गांव मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह बाइक की ठोकर से युवक जख्मी हो गया, जिससे इलाज के लिए पीरो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से आरा सदर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार जख्मी सिकरहटा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी स्व.विश्वनाथ राजभर का 40 वर्षीय पुत्र गंगा दयाल राजभर है. इधर, जख्मी युवक के परिजन ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह फतेहपुर बाजार से कुरमुरी मोड की ओर किसी काम से गये थे. जब वह वापस अपने गांव लौट रहे थे. उसी दौरान कुरमुरी गांव मोड़ के समीप पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हादसे में जख्मी के सिर में काफी गंभीर चोटें आयी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

