21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठिठुर रहे हैं लोग, जनजीवन का है बुरा हाल

ठंड का प्रकोप इस तरह बढ़ गया की पूरा भोजपुर कांपने लगा. वहीं ठंड से लोगों का दिनचर्या बदल गया. मौसम बेहद सर्द हो चुका है.

आरा. ठंड का प्रकोप इस तरह बढ़ गया की पूरा भोजपुर कांपने लगा. वहीं ठंड से लोगों का दिनचर्या बदल गया. मौसम बेहद सर्द हो चुका है. लोग दिन भर कांपने को विवश नजर आए. ठंड की वजह से जनजीवन का बुरा हाल है. गरीबों तक अभी तक सरकारी सहायता नहीं पहुंची है.

सुबह में टहलने नहीं निकले लोग : स्वास्थ्य को लेकर प्रतिदिन सुबह में टहलने वाले लोगों पर भी ठंढ़ भारी पड़ा. अपने बचाव को लेकर लोग टहलने के लिए घर से बाहर नहीं निकाल पाए.

गरीबों का है सबसे बुरा हाल : ठंढ़ के कारण गरीबों का सबसे बुरा हाल है. इन्हें प्रशासन द्वारा अलाव की भी व्यवस्था नहीं की जा रही है. वही कंबल की भी व्यवस्था नहीं की जा रही है. इस कारण गरीब काफी परेशान हैं. ठंढ़ से बचना उनके लिए मुश्किल हो रहा है. मजदूरी कर अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करने वाले मजदूरों के लिए तो जैसे यह ठंड कहर बरसा रही है. मजदूर ठंड की वजह से काम पर निकल भी नहीं पा रहे हैं.

स्वयंसेवी संगठन है गायब : नगर सहित जिले में कई स्वयंसेवी एवं स्वैच्छिक संगठन है. ऐसे संगठनों द्वारा समाज हित में काम करने का दावा किया जाता है. ऐसे लोग समाज से प्रशंसा भी लेना चाहते हैं. जबकि धरातल पर ऐसे संगठन समाज हित के लिए आगे नहीं आते हैं. इस ठंढ़ में गरीबों की सहायता के लिए इनका कहीं भी दर्शन नहीं हो रहा है. वहीं जनप्रतिनिधियों द्वारा इस मामले को लेकर सक्रियता नहीं दिखाई गई है. इसके परिणाम स्वरूप लोग ठंड से कांपने को विवश नजर आ रहे हैं.

काम पर निकलने में लोग असहज कर रहे हैं महसूस : काम पर निकलने में लोग काफी असहज महसूस कर रहे हैं. ठंढ़ के कारण छोटे बच्चों और बीमार लोगों को भी परेशानी का सामना करना रहा है. मौसम में बदलाव के कारण बीमारी का प्रकोप भी काफी बढ़ सकता है. लोग सर्दी, खांसी, बुखार जैसी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं.

कार्यालयों से बाहर आकर कर्मी धूप का कर रहे थे सेवन : ठंढ़ से बेहाल सरकारी कार्यालयों के कर्मी भी कार्यालयों से बाहर निकल कर धूप निकलते ही धूप का सेवन करने लगे.

सब्जियों पर पाला पड़ने का बढ़ गया है भय : ठंढ़ व कनकनी का यही हाल रहा तो सब्जियों की खेती पर भी ठंड का असर पड़ेगा. पाला मारने के खतरे को लेकर किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. इससे सब्जियों के दाम में तेजी आने की संभावना है. इसे लेकर कृषि वैज्ञानिक सह कृषि विज्ञान केंद्र के पूर्व हेड डॉ पीके द्विवेदी ने बताया कि आलू के फसल को ठंढ के कारण पाला का असर हो सकता है. आलू के फसल को पानी से पटाने पर पाला से बचाव हो सकता है. वहीं टमाटर एवं अन्य पत्ते वाले सब्जियों को भी नुकसान पहुंच सकता है. पाला से हानि हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel