बीडीसी की बैठक में नाली, गली व पीसीसी का छाया रहा मुद्दा

जनप्रतिनिधियों को सता रहा चुनाव का डर, काम को लेकर अफसरों से जवाबतलब
कोईलवर.
मंगलवार को प्रखंड के सभागार में बीडीसी की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ कई विभागों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत में प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को नये वर्ष की शुभकामना देकर स्वागत किया. इस दौरान बीडीओ, बीपीआरओ, बीएओ, बीइओ, बीसीओ, एमओ, बीएलइओ, बीएसडब्ल्यूओ, मनरेगा पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, ऊर्जा विभाग के जेई समेत कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे.बैठक में शामिल हुए जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधिबैठक में मौजूद कई जनप्रतिनिधियों ने जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाया. नाली, गली, पीसीसी समेत कई मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों से साझा किया. जिस पर अधिकारियों ने सकारात्मक जवाब दिया. इधर जनहित से जुड़े अतिमहत्वपूर्ण इस बैठक में भी जनप्रतिनिधियों के बदले उनके प्रतिनिधि के शामिल होने पर भी कानाफूसी हुई. कई लोग दबी जुबान में यह कहते हुए सुने गये कि जब जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण बैठकों में भी जनप्रतिनिधियों के बदले में उनके प्रतिनिधि ही शामिल होंगे तो पंचायतों में क्या हीं विकास हो पायेगा. अधिकारियों ने साझा की चल रही योजनाओं की जानकारीबैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं को जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा और अधिक से अधिक लोगों को इन जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का आग्रह किया.जनप्रतिनिधियों को सता रहा चुनाव का डरबैठक के दौरान कई जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों से जनहित के कार्यों को अमली जामा पहनाने को लेकर आग्रह किया. कई पंचायतों के मुखिया ने कहा कि मनरेगा द्वारा उनकी पंचायत में काम नहीं हो रहा है. जो योजनाएं चल रही हैं वे या तो सुस्त हैं या फिर रुके पड़े ही. ऐसे में आगामी चुनाव में जनप्रतिनिधियों को ग्रामीणों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ सकता है. इसी दौरान सकडडी पंचायत के समिति सदस्य नरेंद्र सिंह ने कहा कि मनरेगा में एरिया मैपिंग के दौरान उनका क्षेत्र नरही-सकडडी पंचायत के मैप से गायब हो गया है. पूछने पर विभाग द्वारा बताया जाता है कि यह विभागीय तकनीकी भूल है जिसे सुधार दिया जायेगा.इस वजह क्षेत्र में कोई काम नही हो पा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




