जगदीशपुर.
स्थानीय थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब, एक वेस्ट बंगाल नंबर बोलेरो गाड़ी बरामद की है तथा एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. जगदीशपुर थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. पुलिस को सूचना मिली की शराब तस्कर शाहपुर की तरफ से बोलेरो गाड़ी से शराब जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बौलीपुर के जंगल क्षेत्र में लेकर जा रहा है, जिसके बाद जगदीशपुर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब की खेप अनलोड कर वापस जा रहे बोलेरो को रोककर उसमें सवार तस्कर को पकड़ा और पूछताछ के बाद शराब तस्कर के निशानदेही पर बौलीपुर के जंगली क्षेत्र से 257 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की. एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने जगदीशपुर थाने में प्रेसवार्ता कर बताया कि गिरफ्तार तस्कर शाहपुर के बीरपुर निवासी कमल कुमार ने बताया कि शाहपुर से शराब लायी गयी थी और बौलीपुर जंगल में उतारी गयी. गुप्त सूचना के आधार पर जगदीशपुर थानाध्यक्ष बिकाऊ राम के नेतृत्व में दारोगा आफताब खान, रश्मि कुमारी और मीना कुमारी द्वारा छापेमारी कर कार्रवाई की गयी. पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त की आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है और इस शराब तस्करी में संलिप्त अन्य तस्करों को दबोचने के प्रयास में है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है