13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंक में ग्राहकों से हेराफेरी करते दो लोग धराये, 63 हजार पांच सौ रुपये बरामद

दोनों की पहचान पटना जिला के बिहटा थाना क्षेत्र के जिनपुरा रोड गौरैया स्थान के हैं रहनेवाले

कोईलवर.

थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित पंजाब नैशनल बैंक में ग्राहकों से पैसे की हेराफेरी करते दो ठगों को पुलिस ने धर दबोचा है. दोनों पेशेवर ठग हैं और बैंक में पैसा जमा निकासी के लिए गये भोले-भाले ग्राहकों को अपने झांसे में ले उनसे पैसे ठगने का काम करते थे. दोनों की पहचान पटना जिला के बिहटा थाना क्षेत्र के जिनपुरा रोड गौरैया स्थान बिहटा निवासी स्व विष्णुदेव पांडेय के पुत्र जितेंद्र कुमार और स्व जुदागी मिश्रा के पुत्र रंजन मिश्रा के रूप में की गयी है. दोनों आपस में साला बहनोई हैं. इस संबंध में बात करते हुए सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की दोपहर कोईलवर के पंजाब नैशनल बैंक में दो लोग संदिग्ध अवस्था में पाये गये. पूछे जाने पर उन्होंने स्पष्ट उतर नहीं दिया, जिसके बाद इसकी सूचना कोईलवर पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही कोईलवर पुलिस बैंक में पहुंची, जहां दोनों ग्राहकों को फांसने के प्रयास में लगे थे. इसी दौरान उन्हें धर दबोचा गया. तलाशी के क्रम में उनके पास से 63500 रुपये भी बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि पूर्व में ये कपड़े की फेरी करते थे, जिसके बाद ये इस धंधे में आये. ये आये दिन बैंकों में जाकर पैसे निकालने वाले लोगों को पैसे कम होने या कटे फटे नोट होने की बात कह उससे घुलमिल कर उसके पैसे गिनने लगते और सावधानी से अपना फटा नोट उसमें मिला देते. जैसे ही ग्राहक काउंटर की ओर जाता ये पैसे लेकर फरार हो जाते. पूर्व में भी ये सकड्डी के एक बैंक से एक महिला के 25000 रुपये ठग कर फरार हो चुके हैं. इसके अलावा इन्होंने और कई जगहों पर ऐसी ठगी को अंजाम दिया है. इधर पकड़े जाने के बाद दोनों ठगों से पूछताछ कर कोईलवर थाना में पूर्व के कांड संख्या 401/24 के अंतर्गत जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel