ePaper

मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार बनाने में मां-बेटा गिरफ्तार

20 Jan, 2026 6:25 pm
विज्ञापन
मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार बनाने में मां-बेटा गिरफ्तार

तियर थाना क्षेत्र के उत्तरदाहा गांव के एक घर में चल रहा था हथियार बनाने का धंधा दो कट्टा, छह अर्ध निर्मित कट्टा, एक गोली सहित हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद

विज्ञापन

आरा.

तियर थाना क्षेत्र के उत्तरदाहा गांव में छापेमारी कर पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. मौके से दो कट्टा, छह अर्ध निर्मित कट्टा, 12 बोर की एक गोलियां, दो खोखा, एक पिलेट और बिजली से चलने वाली एक ड्रिल मशीन सहित हथियार बनाने के काफी उपकरण बरामद किये हैं. वहीं, हथियार बनाने के आरोप में उत्तरदाहा गांव निवासी मां-बेटे को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

इनमें स्व. मुनी लाल शर्मा के पुत्र धनजी शर्मा और पत्नी प्रभावती देवी शामिल हैं. दोनों अपने घर में ही अवैध हथियार बनाने और बेचने का धंधा कर रहे थे. दोनों को सोमवार की शाम उनके घर से गिरफ्तार किया गया. धनजी शर्मा के पिता मुन्नी लाल शर्मा भी पूर्व में हथियार बनाने में जेल जा चुका है. पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि सोमवार की शाम तियर थाना क्षेत्र के उत्तरदाहा गांव में धनजी शर्मा के घर में अवैध हथियार बनाने और बेचे जाने की सूचना मिली. उस पर उसकी गिरफ्तार और हथियारों की बरामदगी को लेकर जगदीशपुर एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की. टीम में शामिल तियर थानाध्यक्ष राजीव रंजन द्वारा तत्काल पुलिस बल के साथ उत्तरदाहा गांव निवासी धनजी शर्मा के घर छापेमारी की. तलाशी के दौरान उसके घर से दो कट्टा, छह अर्ध निर्मित कट्टा, 12 बोर का एक कारतूस, दो खोखा, एक पिलेट, बिजली से चलने वाली एक ड्रिल मशीन सहित हथियार बनाने के भारी मात्रा में उपकरण और एक साइकिल बरामद की गयी. उसके बाद धनजी शर्मा और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों काफी समय से हथियार बनाने का धंधा कर रहे थे. पूर्व में धनजी शर्मा के पिता भी हथियार बनाने में जेल जा चुका है. इनसे पूछताछ कर यह पता किया जा रहा है कि हथियार किसे बेचते थे. पूछताछ में चार पांच लोगों का नाम सामने आया है. उनका सत्यापन करते हथियार बरामदगी की कोशिश की जा रही है. उस मामले में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
DEVENDRA DUBEY

लेखक के बारे में

By DEVENDRA DUBEY

DEVENDRA DUBEY is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें