आरा.
पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने मंगलवार को नवीन पुलिस केंद्र (आरा) में आयोजित जनरल परेड एवं बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र का भौतिक निरीक्षण किया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी ली तथा परेड में सम्मिलित पुलिसकर्मियों के पहनावे, अनुशासन, फिजिकल फिटनेस एवं परेड कौशल का विस्तृत निरीक्षण किया. इस क्रम में प्रशिक्षणरत सिपाहियों के पीटी एवं परेड प्रदर्शन का अवलोकन कर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षु सिपाहियों की निष्ठा एवं समर्पण की सराहना की गयी. साथ ही परेड के दौरान प्राप्त त्रुटियों के सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

