आरा.
सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव में छत से गिरकर युवक की मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृत शिवजी शर्मा की पत्नी अनीता देवी के बयान पर सहार थाना में थाना क्षेत्र के सुखआना गांव निवासी सह मृतक के पड़ोसी स्व. सरजू ठाकुर के पुत्र रामबदन ठाकुर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी.दर्ज प्राथमिकी में मृतक की पत्नी अनीता देवी द्वारा पड़ोसी रामबदन ठाकुर पर अपने पति को साथ ले जाकर उनके सिर पर राॅड से मारकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि 15 अगस्त की शाम पड़ोसी रामबदन ठाकुर उसके घर पर आये और उसके पति शिवजी शर्मा से बोले कि एकवारी गांव चलो कुछ काम है. अगले दिन वापस चले आयेंगे. 16 अगस्त की सुबह जब उसने अपने पति शिवाजी शर्मा के मोबाइल पर कॉल किया, तो उसके पति ने मोबाइल रिसीव नहीं किया. इसके बाद उनके वार्ड सदस्य द्वारा जानकारी मिली कि उसके पति की स्थिति बहुत गंभीर है. सिर में चोट लगी है. नारायणपुर गांव के अस्पताल में इलाजरत है. जिसके बाद वह नारायणपुर अस्पताल गयी, तो वहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. तब जाकर अपने पति को लेकर सदर अस्पताल पहुंची तो प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया था, जिसके बाद वे लोग उसे पटना ले जा रहे थे तभी उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. बता दें कि शनिवार की सुबह जानकारी मिली थी कि सहार थाना क्षेत्र के सखुआना गांव निवासी बबन शर्मा के 34 वर्षीय पुत्र शिवजी शर्मा छत से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. जिसके बाद उसे इलाज के लिए नारायणपुर निजी अस्पताल से सदर अस्पताल लाया गया था. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया था. हालांकि पटना ले जाने क्रम में उसने रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

